_रोहतास : मां तुतलेश्वरी महोत्सव में भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव ने लोक गीत संगीतो से बांधा समां_
बिहार के रोहतास के कैमूर पहाड़ी के तलहटी में स्थित तुतला भवानी देवी स्थान पर मां तुतलेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा दूर दराज से आए लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. तिलौथू में आयोजित इस महोत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गई, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया. नक्सल प्रभावित इलाके में इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में काफी उत्साह देखा गया. स्थानीय लोगों ने इस महोत्सव का आयोजन किया. महोत्सव का मुख्य आकर्षण खेसारी लाल यादव सहित लोक कलाकार रहे, जिन्होंने लोक गीत संगीत से समां बांध दिया. इस महोत्सव में भाजपा सांसद छेदी पासवान के अलावा कॉपरेटिव के चेयरमैन रमेश मिश्रा, जदयू नेता अनिल सिंह यादव,तिलौथू थाना अध्य्क्ष प्रमोद कुमार , आलोक सिंह, पचवन विकास मोर्चा के चुनचुन सिंह, शशि रंजन सिंह, बृजेश सिंह,उमेश यादव , संतोष कुमार, राकेश कुमार राही, अनिल विश्वास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. गौरतलब है कि कैमूर पहाड़ी पर सदियों से देवी तुतला भवानी की मंदिर स्थापित है. जहां सैकड़ों वर्ष से श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं. वर्षों से यह इलाका नक्सल प्रभावित रहा है, जिस कारण यहां किसी तरह का कार्यक्रम आयोजन करना मुश्किल था, लेकिन जब परिस्थितियां बदली और लोग मुख्यधारा से जुड़ने लगे. उसके बाद इस तरह का महोत्सव यहां पहली बार हुआ है. इस महोत्सव में कई लोक गायकों ने अपने अपने गीत गाए. खासकर स्थानीय कलाकारों को बढ़-चढ़कर मौका दिया गया. महोत्सव में स्थानीय जनजाति वर्ग के लोगों की भागीदारी देखी गई. इसके अलावा पहाड़ पर बसे दर्जनों गांव के लोग इस महोत्सव में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाके में देर रात आयोजित इस कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक ग्रामीण रात भर डटे रहे रहे और गीत संगीत का आनंद उठाते रहे।
No comments:
Post a Comment